Thursday, August 14, 2025

गुरुग्राम में मुंशी की निर्मम हत्या: पुलिस नाके के पास गला रेत कर मारा

गुरुग्राम के खांडसा मंडी में काम करने वाले एक मुंशी की सोमवार रात को तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सतीश उर्फ छंगा के रूप में हुई है, जो सुभाष नगर का रहने वाला था। वारदात ओल्ड रेलवे रोड पर RDS वाइन शॉप के पास हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या उस जगह हुई जो पुलिस नाके और पूर्व विधायक के दफ्तर के बिल्कुल पास है।

परिवार के अनुसार, सतीश रोज की तरह मंडी से काम करके दोपहर को घर आया था, लेकिन शाम 4 बजे अपनी मारुति फ्रॉन्क्स कार से कहीं निकल गया। रात करीब 12 बजे परिवार को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सतीश पर गले पर हमला कर दिया है। खून अधिक बहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

- Advertisement -

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने जांच शुरू की है। शुरुआती जांच में सामने आया कि सतीश की कार स्टार्ट अवस्था में थी, जिससे आशंका है कि हमलावर सवारी के बहाने सतीश के साथ कार में बैठा हो सकता है या फिर उसे वहीं रोका गया।

परिजनों और खांडसा मंडी के आढ़तियों ने हत्या पर गहरा आक्रोश जताया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस हत्याकांड ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org