चंडीगढ़ प्रशासन ने खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। अब शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 18 अलग-अलग खेलों की मुफ्त स्पोर्ट्स कोचिंग दी जाएगी। यही नहीं, स्कूलों के आसपास रहने वाले अन्य बच्चे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य है कि बच्चों को खेलों में भागीदारी के अधिक अवसर मिलें और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो।
शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त खेल संघों (एसोसिएशनों) से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो स्कूलों में आकर कोचिंग देंगे। कोचिंग पूरी तरह मुफ्त होगी और मैदानों की देखरेख की जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग की रहेगी। इस योजना के तहत स्कूल टाइम के बाद मैदानों का उपयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाएगा, जिससे ग्राउंड खाली न रहें और खेल प्रतिभाओं को निखरने का मंच मिले।
शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि पहले चरण में 18 खेलों को शामिल किया गया है और इच्छुक स्पोर्ट्स एसोसिएशनों को 29 मई 2025 तक अपने आवेदन शिक्षा निदेशालय, सेक्टर-9, चंडीगढ़ में जमा कराने होंगे। चयनित संघों को विशेषज्ञ समिति द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा। बराड़ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि स्कूलों से ही नए खिलाड़ी तैयार हों और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुफ्त में मिलें।
यह योजना बच्चों को खेलों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।