Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर में पुलिस एनकाउंटर: जालंधर मर्डर केस के दो बदमाश घायल, पुलिस पर कार चढ़ाई और फायरिंग की कोशिश

मोहाली के जीरकपुर इलाके में बीती रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दो आरोपियों गौरव और आकाश को घायल कर अस्पताल में भर्ती कराया। ये दोनों 10 मई को जालंधर में हुई एक महिला की हत्या के मुख्य आरोपी थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी। आरोपियों ने भागने के लिए पहले पुलिस पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की और फिर गोली भी चलाई, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर उन्हें रोका।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, जालंधर सीआईए टीम और मोहाली पुलिस ने मिलकर इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर जीरकपुर के माइक्रो प्लाजा इलाके में दबिश दी। आरोपियों के खिलाफ पहले से कई वारदातों के मामले दर्ज हैं और पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि ये और किन अपराधों में शामिल हैं।

जीरकपुर को अपराधियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है। इसका कारण यहां की भौगोलिक स्थिति है, जो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के तीनों राज्यों के करीब है, जिससे अपराधी आसानी से फरार हो सकते हैं। साथ ही इस इलाके में कई फ्लैट किराए पर आसानी से मिल जाते हैं और वर्किंग आबादी के कारण लोग संदिग्धों पर ध्यान नहीं देते। पिछले एक साल में कई बड़े अपराधी यहीं से पकड़े गए हैं। पुलिस इस इलाके में कड़ी निगरानी बढ़ाने की योजना बना रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org