Thursday, August 14, 2025

जालंधर में गैंगस्टर से मुठभेड़: पुलिस ने दिलप्रीत बाबा के गुर्गे को किया घायल, अवैध हथियार और नशा बरामद

पंजाब के जालंधर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के साथी के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास हुई, जिसमें गैंगस्टर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। पम्मा होशियारपुर के बिंजो गांव का रहने वाला है और उस पर पंजाब व हरियाणा में कुल 19 आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी, गाड़ी चोरी और लूट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पम्मा की गतिविधियों की सूचना सोमवार देर रात मिली थी। इसके बाद डीएसपी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। मंगलवार सुबह जब आरोपी बोलेरो कैंपर गाड़ी में वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने दो अवैध हथियार, 15 ग्राम हेरोइन और चोरी की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की।

- Advertisement -

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि परमजीत सिंह पम्मा इस इलाके में क्यों आया था और उसके साथ और कौन-कौन शामिल हो सकता है। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है और जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। यह मुठभेड़ पंजाब में संगठित अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org