राजस्थान : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना करवाने के केंद्र सरकार के फैसले को सत्य व न्याय की जीत बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है।
- Advertisement -
केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़े फैसले के तहत घोषणा की कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को ‘पारदर्शी’ तरीके से शामिल किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को भी गहलोत ने कहा था कि केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जनगणना किस तारीख से शुरू होगी, इसमें कितना वक्त लगेगा और उसके बाद क्या कदम उठाए जाएंगे।