विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (मई दिवस) पर श्रमिकों और किसानों को शुभकामनाएं दीं तथा प्रगतिशील समाज को आकार देने में उनकी भूमिका पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह सरकार मजदूर वर्ग के साथ खड़ी है। हमने गैर-कृषि भूमि मूल्यांकन (एनएएलए) अधिनियम को निरस्त करके, मुफ्त रेत नीति लागू करके और परमिट सुधार शुरू करके निर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है।’’
नायडू ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार राज्य के सभी 175 निर्वाचन क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्कों की स्थापना को प्राथमिकता दे रही है और क्षेत्रों में औद्योगिक स्थापना से रोजगार पैदा होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।