विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया शुभारंभ
यमुनानगर : भीषण गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों और जानवरों को राहत देने के उद्देश्य से मॉडल टाऊन नेहरू पार्क से वीरवार को दाना-पानी मुहिम की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पक्षियों के लिए पानी और दाने के मिट्टी के पात्र वितरित कर इस पहल की शुरुआत की। इस मौके पर जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनन्द, पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण सिंगला, कृष्ण कृपा सेवा समिति से नीरू चौहान, डॉ. विभा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस जनहितैषी मुहिम में उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को कसोरे व दाना देकर इस मुहिम में जोड़ा।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व है। उन्होंने इस मुहिम को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह न केवल एक सामाजिक प्रयास है, बल्कि करुणा और संवेदनशीलता की मिसाल भी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनमानस को जागरूक करना है कि वे अपने घरों की छतों, बालकनियों, आंगनों आदि में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें। अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे मिट्टी या स्टील के छोटे बर्तन में स्वच्छ पानी रखें तथा बाजरा, चावल या अनाज के दाने नियमित रूप से रखें, जिससे पक्षियों को भोजन और पानी आसानी से उपलब्ध हो सके। गर्मियों में पानी की कमी के कारण अनेक पक्षी प्यास से मर जाते हैं। यह एक छोटा सा प्रयास उनके जीवन को बचाने में सहायक हो सकता है।