डॉ. अमित गगनेजा के 50वें जन्मदिवस पर किया सेवा कार्य
हिसार : लायंस क्लब हिसार ईशाना द्वारा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन डॉ. अमित गगनेजा के 50वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनुव्रत ज्योति मुफ्त साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र, हिसार में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, वर्दियां, किताबें और कॉपियां वितरित की गईं।
क्लब के इस पुनीत कार्य से लाभान्वित बच्चों और उनके परिवारों ने क्लब का दिल से आभार प्रकट किया। सेवा कार्यक्रम में समाजसेवा की भावना स्पष्ट रूप से झलकी और इसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा।
इस अवसर पर लायन भावना गगनेजा (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, महिला सशक्तीकरण), चार्टर प्रधान लायन दिनेश जैन, सचिव लायन राकेश गोयल, कोषाध्यक्ष लायन शिवम कंसल, डायरेक्टर लायन नीरज गुप्ता, एडमिनिस्ट्रेटर लायन हिमानी जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पुनीत सिंगला, सदस्य मोनिका गोयल, लघिमा जैन, लायन हर्शूल बजाज, लायन महेन्द्र गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। लायंस क्लब हिसार ईशाना का यह प्रयास शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में समाज को प्रेरित करने वाला है।