Thursday, August 14, 2025

 तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस व थाना जठलाना पुलिस मौक़े पर पहुँची

रादौर : यमुनानगर- करनाल रोड पर गाँव गुमथला के पास एक तेज रफ़्तार ओवरलोड ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी ।ज़ोरदार  टक्कर लगने से गाँव संघाला निवासी एक युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।ट्रक के टायरो के बीच मे फँसने के कारण युवक सहिल (22) की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत व दूसरा युवक राहुल गंभीर रूप से घायल ।

- Advertisement -

घायलों को आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल में भिजवाया  गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस व थाना जठलाना पुलिस मौक़े पर पहुँची । पुलिस ने युवक  के शव की पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव संधाला निवासी महिन्द्र पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसका लड़का साहिल (22) अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर गुमथला की ओर जा रहा था। एक तेज रफ़्तार ओवरलोड ट्रक उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी ।

टक्कर लगने से साहिल  की मौक़े पर ही मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया । आस-पास के लोगों की मदद से उनको अस्पताल भिजवाया गया । गाँव संधाला के सरपंच सतीश पाल मे बताया की उसके चाचा का लड़का साहिल व बहन का लड़का राहुल गुमथला रेत की खान पर नौकरी करता है । रोज़ाना की तरह वह घर से जब गुमथला। की ओर जा रहा तो घर से महज़ पाँच सौ मीटर की दूरी पर तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार मार दी । ज़ोरदार टक्कर लगने से उसके चाचा के लड़के साहिल की मौक़े ही मौक़े हो गई। और उसकी बहन का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया । थाना जठलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर  कार्रवाई करते हूए ट्रक को क़ब्ज़े मे लेकर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org