Thursday, August 14, 2025

दो अवैध कॉलोनीयो में रास्तों के नेटवर्क ओर 10 डीपीसी को डीटीपी विभाग द्वारा जेसीबी किया ध्वस्त

पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डीटीपी संजय नारंग के नेतृत्व में पंचकूलादो अवैध कॉलोनीयो में रास्तों के नेटवर्क ओर 10 डीपीसी को जेसीबी द्वारा गिराया गया अर्बन एरिया में बड़ी करवाई की गई।टाऊन कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा गांव टिपरा,गांव दमदमा की राजस्व संपदा के अंतर्गत दो अवैध कॉलोनीयो में रास्तों के नेटवर्क ओर 10 डीपीसी को जेसीबी द्वारा गिराया गया।
इसके अलावा पेरिफेरी कंट्रोल एरिया पंचकूला के तहत नंदपुर में अवैध निर्माण और गांव जल्ला में अवैध निर्माण के विरुद्ध तोड़फोड़ की कारवाई अमल में लाई गई।इस कारवाई में एटीपी अशोक कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व मोहित शर्मा एफआई के साथ भरी पुलिस बल मौजूद था।
यह जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया यह कार्रवाई करने से पहले इनको नोटिस भी दिया गया था परंतु नोटिस के बाद भी इन्होंने अवैध निर्माण को नहीं हटाया इसके बाद ही अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई अमल में लाई गई। नारंग ने बताया कि कोई भी नागरिक पंचकूला जिला में निर्माण कार्य बिना अनुमति के न करें। विभाग से अनुमति लेकर ही कोई निर्माण कार्य किया जाए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org