Thursday, August 14, 2025

सुखना लेक पर मेनोरटी मोर्चा का पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, मुस्लिम समाज ने भी दिखाया आक्रोश

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की इन नापाक हरकतों का भारत को करारा जवाब देना चाहिए : जावेद

चंडीगढ़: आज सुखना लेक पर मेनोरटी मोर्चा की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए गए, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। मेनोरटी मोर्चा के संयोजक जावेद ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्रियों पर हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की इन नापाक हरकतों का भारत को करारा जवाब देना चाहिए।
जावेद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का माकूल सबक सिखाया जाए ताकि भारत की अखंडता और संप्रभुता को कोई चुनौती न दे सके। धरने में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और भारत का मुस्लिम समाज देश की अखंडता और शांति के साथ मजबूती से खड़ा है।न्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाते हुए सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। मेनोरटी मोर्चा ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी कायराना घटनाएं दोबारा न हों।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org