नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर बेहद निराशा इस सीजन चेन्नई ने ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया, जिनका प्रदर्शन उसके लिए बोझ बन गयाजनक मोड़ पर पहुंच गया है. 9 मैचों में उसे 7 में हार झेलनी पड़ी है. यहां तक कि अपने मैदान पर अजेय रही सीएसके को आरसीबी ने 2008 के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में पहली बार हराया.. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अब मान लिया कि आईपीएल 2025 की नीलामी सफल नहीं रही. उन्होंने टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया.
स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अन्य टीमें बेहतर हो गई हैं और यही नीलामी का उद्देश्य है. लेकिन हम सही संयोजन बनाने में सफल नहीं हो पाए. इसलिए आपको ऊपर से नीचे तक जिम्मेदारी लेनी होती है और फिर खिलाड़ियों से थोड़ा और प्रयास करने के लिए कहना होता है,” फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने इसके पीछे चोटों, फॉर्म की कमी और एक स्थायी गेम प्लान बनाने में असफलता को वजह बताया. उन्होंने माना कि टीम कुछ ऐसा तलाशने की कोशिश कर रही थी, जो शायद मौजूद ही नहीं था.
फ्लेमिंग ने कहा, “यह वह क्षेत्र है जिस पर हमें आत्ममंथन करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि चीजें वैसी नहीं रहीं जैसी हम चाहते थे. कुछ अहम खिलाड़ियों की चोटें, फॉर्म में गिरावट और फिर सही गेम प्लान को अंतिम रूप न दे पाना रहा. हमने काफी बदलाव किए. ऐसा लगता है कि हम कुछ ऐसा ढूंढ़ रहे थे जो शायद था ही नहीं,”
तनाव ने मैच छीन लिया
फ्लेमिंग ने कहा कि इस मैच में CSK के प्रदर्शन ने उनके पूरे सीजन की कहानी बयां कर दी. उन्होंने बल्लेबाजी में टीम के बेहतर इरादे की सराहना की, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि टीम काफी तनाव में खेल रही थी, जिससे गेंदबाजों पर दबाव बना और विकेट जल्दी गिरते रहे. उन्होंने कहा “आज के खेल में बल्लेबाजी में बेहतर इरादा दिखा, और हम यही चाहते थे कि खिलाड़ी थोड़ा खुलकर खेलें. हम अब तक काफी तनाव में खेलते रहे हैं, जिससे न तो हम गेंदबाजों पर दबाव बना पाए और न ही विकेट बचा पाए.”
सनराइजर्स ने शानदार खेल से बनाया दबदबा
इस मुकाबले में हर्षल पटेल की शानदार चार विकेट की पारी और ईशान किशन व कमिंदु मेंडिस की अच्छी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ SRH ने अंक तालिका में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, CSK दो जीत और सात हार के साथ केवल चार अंकों के साथ सबसे नीचे है.