Thursday, August 14, 2025

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी डरा, वीडियो में अब कह रहा ऐसी बात

 

- Advertisement -

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है, अटारी बॉर्डर से बिजनेस बंद किया जा चुका है, दूतावास बंद किए जा रहे हैं और वीजा कैंसिल कर पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर भारत छोडऩे के लिए कहा गया है। वहीं बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों और उनके रहनुमाओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियों के आकाओं की कमर तोडक़र रहेगी। इसका असर अब साफ दिखने लगा है। आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर का डिप्टी चीफ अब कैमरे के सामने आकर गिड़गिड़ा रहा है और कह रहा है कि यह हमला उसने नहीं कराया है। वह खुद को बेकसूर बता रहा है। सैफुल्लाह कसूरी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमने उसने नहीं कराए। उन हमलों के पीछे उसका हाथ नहीं है। वीडियो में भी सैफुल्लाह कसूरी काफी डरा हुआ लग रहा है। देखिए इस वीडियो में क्या बोल रहा है लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी।
तो आपने देखा कि किस तरह से आतंकियों को यह आका खुद को बेकसूर बता रहा है। सैफुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी है। बड़े-बड़े आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ रहा है। लेकिन भारत की सख्ती से अब उसके बयान बदलने लगे हैं। अब हम आपको वह वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें कुछ दिन पहले सैफुल्लाह किस तरह से धमकी दे रहा था।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org