आईपीएल 2024 का रोमांच मंगलवार को और बढ़ने वाला है, जब पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें पहली बार मुल्लांपुर के नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच ऐतिहासिक होगा, क्योंकि दोनों टीमें इस मैदान पर पहली बार भिड़ेंगी। इससे पहले, 2019 में इन दोनों के बीच मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हुआ था।
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हारकर यहां पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीत की राह पर लौटने का मौका होगा। घरेलू मैदान पर पंजाब के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका होगा, लेकिन चेन्नई भी मजबूत टीमों में से एक रही है और मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।
अब तक के आंकड़ों में चेन्नई को मामूली बढ़त मिली है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 14 मैच जीते हैं। मोहाली की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए, और दोनों ने तीन-तीन मैचों में जीत हासिल की। यानी, घरेलू मैदान का कोई खास लाभ किसी को नहीं मिला है। धर्मशाला में खेले गए तीन मुकाबलों में चेन्नई ने दो में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब को एक जीत मिली है।
टॉस का महत्व भी काफी ज्यादा है। रिकॉर्ड के अनुसार, पंजाब किंग्स ने अधिकतर मुकाबले तब जीते हैं, जब उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। ऐसे में टॉस जीतकर पंजाब की टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी दमदार है। उसने पंजाब के खिलाफ अधिकतम 240 रन का स्कोर खड़ा किया है, जबकि पंजाब ने 231 रन बनाए हैं। दोनों टीमों का न्यूनतम स्कोर क्रमशः 120 और 92 रन रहा है।
चेन्नई की टीम रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़ पहुंची, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, राहुल त्रिपाठी और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे। टीम सोमवार को मुल्लांपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।
इस मुकाबले में जहां एक ओर पंजाब को घरेलू समर्थन मिलेगा, वहीं चेन्नई की टीम अपने अनुभव और संतुलित स्क्वॉड के बल पर वापसी की पूरी कोशिश करेगी। अब देखना होगा कि कौन-सी टीम इस रोमांचक टक्कर में जीत का परचम लहराती है।