पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार को पुलिस ने ऑपरेशन कासो के तहत बस स्टैंडों पर सुरक्षा अभियान चलाया। फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो के बस स्टैंडों पर यात्रियों के सामान की जांच की गई, साथ ही पार्किंग में खड़े वाहनों को भी खंगाला गया। फरीदकोट बस स्टैंड पर डीएसपी राजकुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चला जिसमें दूसरे राज्यों और जिलों से आई बसों पर खास नजर रखी गई।
कोटकपूरा में डीएसपी जतिंदर सिंह और जैतो में डीएसपी सुखदीप सिंह की निगरानी में पुलिस टीमों ने यात्रियों की तलाशी ली और बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों की चप्पे-चप्पे पर निगरानी की। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि असामाजिक तत्व सार्वजनिक परिवहन के जरिए अपनी गतिविधियां छिपाते हैं, ऐसे में समय-समय पर सघन तलाशी अभियान जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी पंजाब के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।