Friday, August 15, 2025

पंचकूला में चाइनीज मांझे से चाचा-भतीजी गंभीर घायल, बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव, PGI में भर्ती

हरियाणा के पंचकूला में रविवार को सेक्टर-19 फ्लाईओवर के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब जीरकपुर निवासी सनी अपनी 8 वर्षीय भतीजी एंजल को स्कूटी पर लेकर कहीं जा रहे थे। अचानक लटकता हुआ चाइनीज मांझा उनकी राह में आ गया, जिससे पहले सनी की बाजू कट गई और फिर मांझा बच्ची के चेहरे और गले को बुरी तरह से चीरता चला गया। हादसे के बाद स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई और दोनों सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पंचकूला के सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

बच्ची के चेहरे पर इतने गहरे कट लगे हैं कि हड्डियां तक नजर आने लगीं, वहीं चाचा की बाजू से काफी खून बहा। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चाइनीज मांझा कहां से आया और हादसे के समय आसपास कौन पतंगबाजी कर रहा था। चाइनीज मांझे पर पहले से ही रोक है, लेकिन बाजार में इसकी बिक्री बदस्तूर जारी है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों ने इस जानलेवा मांझे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org