पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। पंचकूला सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत के बाद आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे किसी वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति कर अस्पताल की स्थिति की विस्तृत जांच करवाएं और अगली सुनवाई से पहले अपनी रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। शिकायत में अस्पताल में टपकती छतों, बंद पड़े शौचालयों, कचरे की अव्यवस्थित व्यवस्था, बिजली की समस्या और जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया गया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अस्पताल के पीएमओ डॉ. आर.एस. चौहान ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है और जिन स्थानों पर कमियां थीं, वहां सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, एसोसिएशन अध्यक्ष एस.के. नैयर ने बताया कि अस्पताल की दशा पिछले कई वर्षों से खराब बनी हुई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग के हस्तक्षेप के बाद अब सुधारात्मक कदम जरूर उठाए जाएंगे।