Thursday, August 14, 2025

3 वर्षीय बच्चे की पानी की टैंक में डूबने से मौत

रायपुररानी, देवेंद्र सिंह: रायपुररानी खंड के गांव मंडलाए में एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की पानी की टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दीपांशु पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। यह हादसा 4 अप्रैल को उस समय हुआ जब दीपांशु अपनी मां के साथ घर पर था और उसके पिता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपांशु घर के आंगन में अकेले खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह आंगन में बनी एक खुली टैंक में गिर गया। यह टैंक घर में पशुओं को नहलाने के लिए बनाई गई थी।

ग्रामीण सरपंच राजकुमार ने बताया कि टैंक में पानी की गहराई बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन मासूम के लिए वह जानलेवा साबित हुई। जब दीपांशु की मां पानी भरने के लिए टैंक के पास पहुंची तो उसने बेटे को उसमें पड़ा देखा। उसने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना से दीपांशु के माता-पिता और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में भी मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खुले टैंकों और जल स्रोतों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

- Advertisement -

यह दुखद घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद ऐसे असुरक्षित ढांचों की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मासूमों की सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है कि टैंकों और कुओं जैसे जल स्रोतों को ढकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले को लेकर किसी प्रकार की जांच या रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जानकारी नहीं मिल पाई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org