Thursday, August 14, 2025

गैंगरेप केस में युवती का बड़ा फैसला, वॉयस सैंपल देकर करेगी सच को साबित

कसौली गैंगरेप मामले में दिल्ली की युवती ने अब जांच में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है। भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने हनी ट्रैपिंग के आरोपों से साफ इनकार किया है। शुक्रवार को युवती पंचकूला के सेक्टर-5 थाने में पेश हुई, जहां उसने पुलिस द्वारा मांगे गए वॉयस सैंपल की जांच के लिए अपनी सहमति दी। युवती 15 अप्रैल को यह सैंपल देगी।

युवती ने कहा कि उसने रॉकी मित्तल से कभी हनी ट्रैपिंग को लेकर कोई बातचीत नहीं की। साथ ही उसने पंचकूला पुलिस पर सवाल उठाए कि उसे जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। हालांकि, उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेगी।

- Advertisement -

कसौली मामले को लेकर युवती पूरी तरह अपने आरोपों पर कायम है और कहती है कि जब तक आरोपियों को सज़ा नहीं मिलती, वह संघर्ष नहीं छोड़ेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को सोलन सेशन कोर्ट में होगी। इससे पहले ACJM कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।

युवती की लगातार मीडिया में उपस्थिति और दृढ़ता के चलते राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि अगर युवती अपने रुख पर कायम रही तो आरोपियों के लिए आगे का राजनीतिक सफर मुश्किल हो सकता है। फिलहाल, यह मामला न सिर्फ अदालत में बल्कि सियासत के गलियारों में भी सुर्खियों में बना हुआ है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org