पंचकूला: सेक्टर-20 में स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान रौनक स्वीट्स में शनिवार सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय में पूरी दुकान धुएं और लपटों से घिर गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7:00 बजे हुआ, जब दुकान बंद थी और अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। दुकान बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि हादसा व्यस्त समय पर होता, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिससे आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोक ली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 20 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और यदि दुकान मालिक की ओर से कोई शिकायत दर्ज करवाई जाती है, तो उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।