जीरकपुर (राहुल मेहता): पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सभी जिलों और शहरों में पुलिस द्वारा सघन सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जीरकपुर, ढकोली और बलटाना क्षेत्रों में भी पुलिस नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसती नज़र आ रही है। जीरकपुर में स्थानीय पुलिस अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही है और घर-घर जाकर जांच कर रही है। साथ ही नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है।
ढकोली थाना प्रभारी प्रीत कंवर सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ दवाई की दुकानों और रिहायशी क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब सरकार और पुलिस का संकल्प है कि राज्य को नशा मुक्त बनाया जाएगा।
बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने भी कई नशा तस्करों को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है। वहीं, ढकोली पुलिस ने पंजाब पुलिस के ही एक कर्मचारी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह, बठिंडा में पंजाब पुलिस की महिला सीनियर कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को भी हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। अमनदीप कौर, जिसे इंस्टाग्राम पर “रील क्वीन” के रूप में भी जाना जाता है, अपनी थार गाड़ी में सवार थी और नाकाबंदी के दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर उससे नशा बरामद हुआ।
इस तरह की कार्रवाइयों से साफ है कि पंजाब पुलिस नशा बेचने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्श रही है, चाहे वो आम व्यक्ति हो या फिर पुलिस महकमे से जुड़ा कोई मुलाजिम। राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह लगातार और प्रभावशाली प्रयास किए जा रहे हैं।