Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर के गोडाउन क्षेत्र में शाम ढलते ही लूट के प्रयास से घूमते युवक और युवतियां

जीरकपुर और आस-पास के इलाकों में चोरी, लूट और झगड़े की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें न केवल संपत्ति की चोरी बल्कि राह चलते लोगों को झगड़े और लूट की वारदातों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा चिंता का विषय जीरकपुर का गोडाउन इलाका बनता जा रहा है, जहां शाम होते ही कुछ युवक और युवतियां राह चलते लोगों को रोकने की कोशिश करते हैं। बताया जा रहा है कि वे बहाने से लोगों को रोकते हैं और लूट की कोशिश करते हैं।

- Advertisement -

शिवालिक विहार, जीरकपुर की निवासी प्रियंका ने बताया कि वह रोज़ शाम को अपने चंडीगढ़ स्थित ऑफिस से लौटती हैं और पहले इस क्षेत्र से होकर ही घर जाया करती थीं। लेकिन एक दिन हुई एक घटना के बाद उन्होंने रास्ता बदलने का निर्णय लिया।

प्रियंका ने बताया कि शाम करीब 6 बजे, दो युवक और दो युवतियां सड़क किनारे खड़े थे। जैसे ही वह वहां से गुजरीं, तो उन्होंने उन्हें रुकने को कहा और यह दावा किया कि वे कैश में पैसे देंगे, लेकिन गूगल पे से भुगतान करवाना चाहते हैं। प्रियंका को शक हुआ कि यह किसी लूट की साजिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं के कारण अब महिलाएं उस रास्ते से गुजरने में डरने लगी हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। जीरकपुर में पहले भी कई महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग और लूट के मामले सामने आ चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जीरकपुर पुलिस को शाम के समय गोडाउन क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए और ऐसे संदिग्ध तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अभी तक पुलिस की ओर से किसी ठोस कदम की खबर नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org