चंडीगढ़: मनीमाजरा क्षेत्र के मौली जागरण में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान नंबर 489 का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती दस्तावेज चुरा लिए। यह वारदात उस समय हुई जब घर के मालिक अजीम अपने गांव में ईद मनाने गए हुए थे। चोरों ने सबसे पहले मकान के ग्राउंड फ्लोर का ताला तोड़ा, फिर पहली और दूसरी मंजिल को भी निशाना बनाया। अलमारी में रखे कीमती दस्तावेज और ₹20,000 नकद भी गायब मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर बगल के मकान से कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए और पूरी योजना के साथ चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे और तुरंत मकान मालिक अजीम को फोन किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौली जागरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि मौली जागरण में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और नशेड़ी खुलेआम नशा बेचते घूम रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और नशे के धंधे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।