पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन सप्लाई करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। अमनदीप कौर बठिंडा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस टीम के ट्रैप में आई। पुलिस ने जब उसकी थार गाड़ी को चेक किया तो गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े जाने के बाद अमनदीप ने पहले पुलिस वालों को धमकाने की कोशिश की और फिर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल:
अमनदीप कौर खुद पंजाब पुलिस की वर्दी में होती थी और नशा तस्करी का काम करती थी। वह पंजाब से हरियाणा तक चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करती थी। अक्सर नाके पर उसे कोई रोक भी लेता तो वह वर्दी का रौब दिखाकर निकल जाती। उसके खिलाफ शिकायतें थीं कि वह अक्सर मेडिकल लीव पर रहती थी और ड्यूटी से बचती थी। इसी दौरान वह नशे का धंधा करती थी।
सोशल मीडिया पर एक्टिव, बनाती थी रील्स:
अमनदीप सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव थी। इंस्टाग्राम पर उसके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर वर्दी में पंजाबी गानों पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो हैं, जिनमें वह थार गाड़ी में घूमती और स्टाइल में नजर आती है।
‘मेरी जान’ के नाम से थी मशहूर:
पुलिस विभाग में अमनदीप को ‘मेरी जान’ के नाम से जाना जाता था। जानकारी के मुताबिक, उसका पति प्राइवेट एम्बुलेंस चलाता है और वह भी इस अवैध काम में शामिल था। दोनों मिलकर एम्बुलेंस की आड़ में भी हेरोइन की तस्करी करते थे।
सरकारी सेवा से बर्खास्तगी और जांच शुरू:
आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमनदीप कौर को एसएसपी मानसा ने तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ सरकारी सेवा नियमों के तहत आर्टिकल 311 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अब उसकी सभी संपत्तियों की जांच की जाएगी। अगर कोई प्रॉपर्टी अवैध पाई जाती है तो उसे जब्त किया जाएगा।
इस पूरे मामले की विस्तृत जांच एसएसपी बठिंडा को सौंपी गई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि अमनदीप के नशा नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही इस रैकेट के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।