Thursday, August 14, 2025

फर्जी महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार: डीसी ऑफिस के अफसर को ब्लैकमेल करने की कोशिश; फर्जी ID से बन रही थी पुलिस अफसर

अमृतसर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बताकर सरकारी अधिकारियों को धमका रही थी और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान रणजीत कौर के रूप में हुई है। वह नकली पुलिस पहचान पत्र (ID कार्ड) के सहारे खुद को पंजाब पुलिस की इंस्पेक्टर बताकर कई विभागों में अपनी धौंस जमा रही थी।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अमृतसर स्थित डीसी ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दी। अधिकारी ने बताया कि महिला कई दिनों से खुद को इंस्पेक्टर बताकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और सरकारी कामों में दखल देने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने एक ट्रैप बिछाकर महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

गिरफ्तारी के समय पुलिस को उसके पास से एक नकली पुलिस ID कार्ड, कुछ सरकारी कागज़ात और दस्तावेज़ मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला पहले भी कई बार इसी तरह की हरकतें कर चुकी है और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी झांसे में ले चुकी है।

पूछताछ के दौरान रणजीत कौर ने कुछ और नामों और विभागों का जिक्र किया, जहां उसने अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और किन-किन अधिकारियों या कर्मचारियों को अपना शिकार बनाया और उसके इस फर्जीवाड़े में कोई और भी शामिल है या नहीं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी अधिकारी या व्यक्ति इस पूरे मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल रणजीत कौर से गहराई से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org