Thursday, August 14, 2025

अंबाला में युवक से 5.84 लाख की साइबर ठगी: टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कई बार में ऐंठे पैसे, पुलिस ने दर्ज किया केस

हरियाणा के अंबाला में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अंबाला कैंट निवासी गुरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने कुल 5 लाख 84 हजार रुपए ठग लिए। गुरजीत ने जब ठगी का अहसास हुआ तो तुरंत साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरजीत सिंह ने बताया कि उसे एक दिन टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर था। उसमें लिखा था कि कुछ ऑनलाइन टास्क पूरे करने पर पैसे मिलेंगे। शुरुआत में जब गुरजीत ने 4 टास्क पूरे किए तो उसके खाते में 155 रुपए ट्रांसफर किए गए। इससे उसे लगा कि ऑफर सही है और वह ठगों के झांसे में आ गया।

- Advertisement -

इसके बाद साइबर अपराधियों ने उससे कहा कि अगर वह 999 रुपए जमा करेगा तो उसे 1500 रुपए मिलेंगे। गुरजीत ने यह राशि भेज दी, लेकिन इसके बाद उसकी रकम को भेजने में टालमटोल शुरू हो गई। फिर ठगों ने उसे बताया कि उसके अकाउंट में सिर्फ 88 पॉइंट हैं जबकि पैसे निकालने के लिए 90 पॉइंट चाहिए। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए और जमा करवा दिए।

इतना ही नहीं, ठगों ने गुरजीत को बताया कि उसका अकाउंट अब VIP-2 में अपग्रेड करना जरूरी है, जिसके लिए उसे 3 लाख रुपए देने होंगे। उन्होंने ये भी वादा किया कि इसके बाद उसकी पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। गुरजीत ने अलग-अलग तीन बैंक अकाउंट में ये पैसे भी ट्रांसफर कर दिए।

अंत में जब गुरजीत ने दोबारा पैसे मांगे तो ठगों ने सरकारी टैक्स के नाम पर 2 लाख रुपए और मांगे। तब जाकर गुरजीत को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।

अब साइबर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए, उनकी डिटेल्स लेकर ठगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों को बड़ी कमाई का लालच देकर फंसाया जाता है।

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अंजान लिंक, मैसेज या टेलीग्राम-व्हाट्सएप ग्रुप्स में आई पार्ट टाइम नौकरी की बातों पर विश्वास न करें। पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और कोई भी राशि ट्रांसफर करने से पहले सोच-समझकर फैसला लें। ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org