Friday, August 15, 2025

ग्राहक से मिलने निकला कंपनी का मैनेजर लापता, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के अंबाला में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर के लापता होने का मामला सामने आया है। आगरा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला युवक मुकेश अस्थान, अंबाला कैंट के आलू गोदाम रोड स्थित एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और रानीबाग इलाके में किराए के मकान में रहता है। वीरवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर कंपनी से किसी ग्राहक से मिलने के लिए निकला, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। जब देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला तो कंपनी के अन्य कर्मचारियों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

कंपनी के साथी मदन ढिल्लो ने अंबाला कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मुकेश जब निकला था, तब उसके पास कंपनी का एक महंगा लैपटॉप और ऑफिस का बैग भी था। काफी देर तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तो सभी साथियों ने आसपास के इलाके में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसके साथ कोई लूटपाट या अनहोनी न हो गई हो, जिससे कंपनी के लोग और परिवार वाले काफी परेशान हैं।

- Advertisement -

अंबाला कैंट थाने के एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मुकेश की अंतिम लोकेशन का पता लगाने के लिए मोबाइल सर्विलांस की मदद ले रही है और रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, वह जिस ग्राहक से मिलने के लिए निकला था, उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि लापता युवक की ट्रैकिंग की जा सके।

मुकेश के पास स्कूटी के अलावा ऑफिस का बैग और लैपटॉप भी था, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसे टारगेट बनाकर कोई घटना तो नहीं की गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही युवक को खोज निकालने का भरोसा दे रही है।

फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है और उसके लापता होने से न सिर्फ कंपनी बल्कि उसका परिवार भी काफी परेशान है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि मुकेश अस्थान को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org