हरियाणा के अंबाला कैंट इलाके में वीरवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक विशु को गोली लगने की सूचना मिली। यह घटना आलू गोदाम क्षेत्र की है, जहां विशु अपने दोस्त मोहित के साथ गया था। शुरू में मामला रहस्यमयी लग रहा था और पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अफवाहें फैलने लगीं कि किसी बदमाश ने फायरिंग की है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और 3 घंटे तक लगातार इलाके की छानबीन की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
इसके बाद पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती घायल युवक के बयान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं था। तब पुलिस ने विशु की मां के बयान लिए, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। मां ने बताया कि उसका बेटा विशु अपने दोस्त मोहित के साथ चंद्रपुरा इलाके में घूमने गया था, जहां मोहित के पास एक अवैध असलहा (हथियार) था। दोनों वहां जाकर उस असलहे का ट्रायल कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई और विशु को लग गई।
डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि गोली युवक के प्राइवेट पार्ट में लगी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस जगह हुआ है जो आर्मी की शूटिंग रेंज है और काफी सुनसान इलाका है, जिससे दोनों ने ट्रायल के लिए वहीं का चुनाव किया ताकि कोई उन्हें देख न सके।
जांच में यह भी सामने आया कि घायल युवक विशु आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है। उस पर पहले भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। साल 2024 में मोटर मार्केट के एक टी स्टॉल संचालक पर अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग करने का आरोप है। उस केस में भी विशु ने पहले हवाई फायर किया था और फिर दुकानदार और बीच-बचाव करने आए पड़ोसी दुकानदार को जांघ में गोली मार दी थी। उसी मामले में वह हाल ही में 14 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।
इस पूरे मामले में आरोपी मोहित, जो कि अवैध हथियार लेकर आया था और जिससे गोली चली, वह अब फरार है। पुलिस ने मोहित के घर पर दबिश दी है और उसके रिश्तेदारों व दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही हैं।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और घायल विशु का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। इस घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि अवैध हथियार कैसे युवा हाथों में आकर खतरनाक हादसों का कारण बन रहे हैं।