Thursday, August 14, 2025

हीरा रेजवान, ऐश्वर्या और गुरशरण को मिला सिम्मी मरवाहा स्मृति सम्मान

चंडीगढ़: सिम्मी मरवाहा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22वां युवा पत्रकार सम्मान दिवस चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 के लिए बिहार से सोशल मीडिया पत्रकारिता में सक्रिय हीरा रिजवान, दिल्ली की ऐश्वर्या ए. वी. राज और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के मास कम्युनिकेशन पत्राचार टॉपर गुरशरण सिंह को सम्मानित किया गया। इन सभी को शुद्ध चांदी का विशेष सम्मान भेंट किया गया।
हीरा रिजवान ने चाइल्ड मॉडलिंग स्कैम, मनरेगा घोटाला और राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया प्रचार जैसे संवेदनशील विषयों पर खोजी पत्रकारिता कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ऐश्वर्या ए. वी. राज ने नारी शक्ति और महिलाओं के अधिकारों पर अपनी बेबाक लेखनी से पहचान बनाई। वहीं, गुरशरण सिंह, जो मूल रूप से गिद्दड़बाहा के निवासी हैं और बनूड़ के एक सरकारी स्कूल में गणित के अध्यापक हैं, ने पत्रकारिता में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “पत्रकार कवि दरबार” रहा, जिसमें दीपक शर्मा चनारथल, गुरनीत कौर, भूपिंदर मलिक, जय सिंह छिब्बर, सुरिंदर बंसल, ललित पांडे, बहादुर सिंह गोसल, जगतार सिंह जोग और बलजीत मरवाहा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मान समारोह में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य विनोद कोहली ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में पत्रकार के. पी. सिंह, नेहा वर्मा, समाजसेवी राजिंदर सिंह धालीवाल और सिमरनजीत सिंह मान सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org