चंडीगढ़ के सेक्टर-41 ए निवासी दर्शप्रीत सिंह के साथ साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का विज्ञापन दिखाकर करीब 8.99 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने पहले उन्हें भरोसे में लिया और धीरे-धीरे विभिन्न बहानों से पैसे ऐंठते गए। मामले में सेक्टर-17 साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड दर्शप्रीत सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दी कि वह इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उन्हें एक महंगे आईफोन को सस्ते दाम पर बेचने का विज्ञापन दिखा। जब उन्होंने विज्ञापन पर क्लिक किया, तो उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया, जहां जालसाज ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए की कीमत वाला ब्रांड न्यू आईफोन सिर्फ 60,000 रुपए में मिल सकता है।
लुभावने ऑफर को देखकर दर्शप्रीत सिंह ने ठगों से बातचीत शुरू कर दी और उनके झांसे में आ गए।
शर्तों के नाम पर बढ़ती गई रकम
ठगों ने दर्शप्रीत सिंह को भरोसा दिलाया कि कुछ औपचारिक शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसके बाद उन्हें आईफोन मिल जाएगा और जमा किया गया पैसा भी वापस कर दिया जाएगा। इसी बहाने उन्होंने दर्शप्रीत से 1.20 लाख रुपए जमा करवाने को कहा।
इसके बाद ठगों ने बहाना बनाया कि अब उन्हें 1.50 लाख रुपए और जमा करने होंगे। दर्शप्रीत ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी। फिर ठगों ने कहा कि उनका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है और इसे अनलॉक कराने के लिए 1.20 लाख रुपए और देने होंगे।
इस तरह जालसाजों ने धीरे-धीरे कुल 8.99 लाख रुपए ठग लिए। दर्शप्रीत को जब तक ठगी का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ठगों ने उनके कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया।
साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
धोखाधड़ी का एहसास होने पर दर्शप्रीत सिंह ने तुरंत सेक्टर-17 स्थित साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
अब साइबर पुलिस ठगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी आमतौर पर फर्जी बैंक अकाउंट और सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। लेकिन टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस की सलाह
इस घटना के बाद साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया या किसी अज्ञात वेबसाइट पर दिए गए सस्ते मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य महंगे सामान के विज्ञापनों से सावधान रहें।
- किसी भी अनजान नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी तरह से जांच करें।
- अत्यधिक सस्ती कीमतों के ऑफर को लेकर सतर्क रहें।
- बैंक अकाउंट फ्रीज होने या किसी अन्य बहाने से पैसे मांगने वालों से सावधान रहें।
- ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें।