चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत इस वर्ष सातवां पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा। इसके आयोजन की तैयारी बैठक समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती अनुराधा चगती की अध्यक्षता में यूटी चंडीगढ़ प्रशासन के लाइन विभागों के साथ आयोजित की गई।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा के चार प्रमुख विषय हैं:
- जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना
- लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण
- सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन
- बच्चों में मोटापे को रोकने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना
बैठक में आगामी पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। संबंधित डेटा को www.poshanabhiyaan.gov.in के जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाएगा। अधिकारियों ने समन्वित हस्तक्षेप और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सफल आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
गौरतलब है कि पोषण अभियान मार्च 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है। अब तक यूटी चंडीगढ़ में 7 लाख से अधिक आउटरीच गतिविधियाँ आयोजित की जा चुकी हैं।