Thursday, August 14, 2025

रायपुररानी और बरवाला मंडियों में 148 मीट्रिक टन सरसों का उठान, खरीद में प्रगति

रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रबी सीजन 2025-26 के दौरान जिले में सरसों की खरीद और उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में 173 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, और 148 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी एजेंसियां हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद की जा रही है। इस दौरान 173 मीट्रिक टन सरसों में से 79 मीट्रिक टन रायपुररानी और 94 मीट्रिक टन बरवाला मंडी से खरीदी गई है। साथ ही, हैफेड द्वारा 148 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया है, जिसमें से 54 मीट्रिक टन रायपुररानी और 94 मीट्रिक टन बरवाला मंडी से उठाया गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org