रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर रायपुर रानी में जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा संचालित सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र में 20 लड़कियों और महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह समारोह ग्राम सचिवालय रायपुर रानी में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार नंबरदार रायपुर रानी और दीपक धानिया ग्राम सचिव ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान ही जीवन का आधार है और जब तक ज्ञान है, तब तक दुनिया है। उन्होंने इस केंद्र द्वारा गरीब और जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करने की सराहना की।
इस दौरान दिलीप कुमार ने जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से रायपुर रानी में सिलाई, कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन केंद्रों में प्रतिदिन लगभग 50-60 लड़कियां और महिलाएं प्रशिक्षण लेती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि, समारोह में पंचकूला से आए कर्मचारी जितेंद्र कुमार और कविता मित्तल ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की अध्यक्षता और प्रशासन की मदद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी प्रशिक्षण, सिलाई व कढ़ाई केंद्र, डे केयर केंद्र, बाल पुस्तकालय और ग्रीष्मकालीन शिविर जैसी कई सामाजिक गतिविधियां चल रही हैं। इनसे प्रतिदिन 300-400 बच्चे और महिलाएं लाभान्वित हो रहे हैं। इस मौके पर ग्राम सचिव कपिल कुमार, पंच अशोक शर्मा, जयचंद, सुरेश सैनी, अध्यापिका मंजीत कौर, कोमल सैनी और लगभग 40 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियां और महिलाएं उपस्थित थीं।