Thursday, August 14, 2025

अफीम तस्कर को 310 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ पकड़ा, मामला दर्ज

रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: पंचकुला जिले के डिटेक्टिव स्टाफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा और उसके पास से 310 ग्राम अफीम बरामद की। जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला को एक मुखबिर से सूचना मिली कि मदन लाल पुत्र बरखा राम निवासी समलेहड़ी अफीम की तस्करी करता है। मुखबिर के मुताबिक, वह वजीदपुर रोड़ के पास किसी ग्राहक को अफीम की सप्लाई देने के लिए आ रहा था। सूचना के आधार पर एएसआई महिपाल ने एक रेडिंग पार्टी बनाई और सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया। रात करीब 6:20 बजे, जब मदन लाल वजीदपुर रोड़ के पास सरकपुर मोड़ पर पहुंचा, अचानक पुलिस ने उसे घेर लिया और उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान, उसकी पैंट की दाहिनी जेब से मोमी पन्नी में लिपटा हुआ हल्का काला-भूरा पदार्थ बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अफीम के रूप में पहचाना। कुल मिलाकर, 310 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की और अफीम को सील कर लिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अफीम की सप्लाई कहां से करता था और इसका वितरण नेटवर्क क्या था। हालांकि, डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org