भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मासूम बच्ची की जान चली गई। मंडीदीप की रहने वाली गीता नामक महिला अपने पति से झगड़कर 4 महीने की बच्ची दीक्षा को लेकर घर से निकल गई थी। वह ट्रेन से भोपाल पहुंची और स्टेशन के पास इधर-उधर घूम रही थी। तभी एक कॉलेज बस की टक्कर से बच्ची मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिर गई, और बस के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पति से झगड़कर बिना बताए निकली थी घर से
पुलिस के अनुसार, मंडीदीप के सतलापुर में रहने वाले दखत सिंह और उनकी पत्नी गीता के बीच बुधवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर गीता अपनी 4 महीने की बेटी को साथ लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गई। गीता ट्रेन पकड़कर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां कुछ देर इधर-उधर घूमती रही।
बस को देखकर घबराई मां, गोद से गिरी मासूम
इसके बाद वह हबीबिया तिराहे के पास पहुंची। तभी सामने से एक कॉलेज बस आ रही थी। बस को देखकर गीता घबरा गई और पीछे हटने की कोशिश करने लगी। इस दौरान उसका हाथ बस से टकरा गया और झटके से उसकी गोद में मौजूद मासूम बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी।
बस के टायर के नीचे आई बच्ची, मौके पर ही मौत
बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना भयानक था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद महिला बुरी तरह से सदमे में आ गई और सड़क पर रोने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज से हो रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके। फिलहाल, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मंडीदीप लौटने को तैयार नहीं गीता
बच्ची की मौत के बाद गीता गहरे सदमे में है और बार-बार यही कह रही है कि वह अब घर नहीं लौट सकती। पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है, जबकि परिजन भी उसे वापस घर लाने के लिए भोपाल पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि बस चालक से पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।