हरियाणा के सिरसा जिले के बणी गांव की महिला सरपंच नैना झोरड़ इन दिनों अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अपना ‘क्रश’ बताया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान घूमने जाना चाहती हैं और पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानतीं। उनके इन बयानों पर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कौन हैं नैना झोरड़?
नैना झोरड़ हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से जुड़ी हुई हैं और पार्टी की महिला विंग की सिरसा जिला अध्यक्ष भी हैं। वह बणी गांव की सरपंच हैं और 2023 में पहली बार सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने अपना दुपट्टा फेंक दिया था। उस समय वह अपने पति पर दर्ज झूठे केस के खिलाफ विरोध जताने पहुंची थीं। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी।
सचिन पायलट को बताया ‘क्रश’
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान नैना झोरड़ से पूछा गया कि उनका क्रश कौन है? इस पर उन्होंने कहा, “मुझे सचिन पायलट बहुत पसंद हैं। वह बहुत सौम्य, सुंदर और शांति पसंद इंसान हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह कभी सचिन पायलट से मिली नहीं हैं, लेकिन जब वह 14 साल की थीं, तभी से उन्हें पसंद करती हैं।
पाकिस्तान जाने की जताई इच्छा
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह किस देश में घूमना चाहती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है और वह एक बार पाकिस्तान जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की आम जनता भी हमारी तरह ही है। वे भी बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं। मैं पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती।”
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
नैना झोरड़ के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनके खुले विचारों की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके बयानों पर सवाल उठा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नैना झोरड़ ने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। हर किसी का किसी न किसी से क्रश होता है। अगर लोग इस पर कुछ कह रहे हैं, तो मैं बस यही कहूंगी—कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।”
पहले भी विवादों में रही हैं नैना झोरड़
यह पहली बार नहीं है जब नैना झोरड़ चर्चा में आई हैं। इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में रही हैं। 2023 में उन्होंने एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने अपना दुपट्टा फेंककर विरोध जताया था। तब उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति पर झूठा केस दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता
नैना झोरड़ अपनी बेबाकी के कारण लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से जुड़ी होने के बावजूद वह अपनी राय खुलकर रखती हैं। उनके बयानों को लेकर लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि वह हरियाणा की राजनीति में एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं।