अंबाला के मिलाप नगर में रहने वाली बीए फाइनल ईयर की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा रोजाना स्कूटी से चंडीगढ़ के एक निजी कॉलेज पढ़ने जाती थी। 1 अप्रैल को भी वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कैसे लापता हुई छात्रा?
छात्रा के पिता सुरेश कुमार के मुताबिक, उनकी बेटी रोजाना अपनी स्कूटी बलदेव नगर स्थित पार्किंग में खड़ी करके कॉलेज जाती थी। 1 अप्रैल को भी उसने अपनी स्कूटी वहीं पार्क की, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने पहले अपने स्तर पर कॉलेज और अन्य जगहों पर तलाश की, लेकिन कहीं भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
छात्रा के अचानक लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बलदेव नगर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता लगाया जा सके कि छात्रा पार्किंग के बाद कहां गई। साथ ही कॉलेज प्रशासन और वहां के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों की चिंता बढ़ी
छात्रा के लापता होने से उसके परिवार में गहरी चिंता है। परिजन बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं और जल्द से जल्द उसकी बरामदगी की मांग कर रहे हैं। पिता सुरेश कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढकर सुरक्षित घर पहुंचाया जाए।
पुलिस का आश्वासन – जल्द करेंगे बरामद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हर संभावित एंगल पर जांच की जा रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस टीम सक्रिय रूप से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग जुटाने में लगी हुई है। अभी तक छात्रा के लापता होने की असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की उम्मीद कर रही है।