रायपुररानी: रायपुररानी क्षेत्र में गाड़ियों की चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात कस्बे में एक दुकान के साथ लगते खाली प्लॉट में खड़ा कैंटर चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप कुमार पुत्र मामचंद निवासी रायपुररानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने शाम 7 बजे कैंटर खाली प्लॉट में खड़ा किया था। जब वह आज सुबह उसे लेने गया, तो उसने देखा कि कैंटर वहां नहीं थी। शिकायत में बताया गया कि कोई अज्ञात चोर कैंटर को चोरी कर ले गया। हालांकि, गाड़ी चोरी होने से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें चोर गाड़ी को चुराकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
प्लॉट में खड़ा कैंटर चोरी, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
RELATED ARTICLES