Wednesday, August 13, 2025

खैर की लकड़ी चोरी और वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला: पिंजौर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन से अवैध रूप से खैर की लकड़ी चोरी करने और रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 21 फरवरी 2025 का है, जब वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नानकपुर ब्लॉक के तहत गांव रामनगर खोली के पास वन क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी काटी जा रही है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां कुछ युवक लकड़ी काटते मिले। वन विभाग के अधिकारियों ने जब उन्हें रोका, तो आरोपियों ने डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वन दरोगा सहित गश्त टीम के कई सदस्य घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

- Advertisement -

इस घटना के बाद से ही पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। मढ़ावाला पुलिस चौकी में तैनात एएसआई कप्तान सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मुख्य आरोपी संदीप सिंह उर्फ दीपा (उम्र 19 वर्ष), पुत्र नसीब सिंह, निवासी गांव कीरतपुर, थाना पिंजौर, पंचकूला, रामपुर जंगी हाईवे के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org