Saturday, August 16, 2025

नवरात्रों के उपलक्ष्य में जीएमसीएच 32 के बाहर लगाया गया भंडारा

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़: नवरात्रों के शुभ अवसर पर शहरभर में माता रानी के जागरण और भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल जीएमसीएच के बाहर भी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

- Advertisement -

भंडारा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जहां अस्पताल से आने-जाने वाले मरीजों, उनके परिजनों और राहगीरों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में पूरी, छोले और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

सभी वर्गों के लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

भंडारा आयोजक समिति के सदस्य बलजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन माता रानी के नवरात्रों के उपलक्ष्य में किया गया, ताकि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया

इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु सेवा भाव से जुड़े और माता रानी के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org