Thursday, August 14, 2025

एसएसडी वॉलीबॉल क्लब कालका को हरियाणा सरकार से मिला अनुदान

टी एस गुजराल, चंडीगढ़ दिनभर

कालका: श्री सनातन धर्म (एसएसडी) वॉलीबॉल क्लब, कालका को हरियाणा सरकार द्वारा 1 लाख 21 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है। यह अनुदान कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के प्रयासों से संभव हुआ, जिससे क्लब में 6 साल से ऊपर के बच्चों और युवाओं को वॉलीबॉल की बेहतरीन कोचिंग मिल सकेगी।

- Advertisement -

क्लब के प्रधान मनोज ग्रोवर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक शक्ति रानी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनुदान का उपयोग बच्चों और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और वॉलीबॉल की बेहतर ट्रेनिंग देने में किया जाएगा।

1990 से सक्रिय है क्लब, पहली बार मिला अनुदान

एसएसडी वॉलीबॉल क्लब की स्थापना 1990 में हुई थी और तब से यह 6 साल के बच्चों से लेकर युवाओं तक को वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दे रहा है। क्लब समय-समय पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट्स भी आयोजित करता है।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य संतराम, रणबीर राणा, महासचिव सतबीर मलिक, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सदस्य विक्रम और अंकित ने भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक शक्ति रानी शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि यह पहली बार है जब क्लब को सरकारी अनुदान प्राप्त हुआ है

मनोज ग्रोवर ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों में वॉलीबॉल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रदेश में अच्छे खिलाड़ियों की टीम तैयार करना है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org