टी एस गुजराल, चंडीगढ़ दिनभर
कालका: टिपरा सड़क पर झाड़ियों में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे एक घर के आगे खड़ी कार और आसपास के घरों के बिजली मीटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास सूखी झाड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय निवासियों का आरोप
स्थानीय निवासी रेणु शर्मा ने आरोप लगाया कि सुबह के समय सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा-करकट जलाया था, जिससे यह आग फैली। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना में उनके घर के बाहर खड़ी कार और आसपास के घरों के चार बिजली मीटर जलकर खाक हो गए।
प्रशासन से जांच की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, संदीप, पूजा शर्मा, अमीता कुमारी, प्रवीण, नवीन, गौरव सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से इस आगजनी की जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।