घर से नोएडा गए युवक की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय कुमार पुत्र राजिंद्र भनोट निवासी रायपुररानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा अमनदीप भनोट नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। उसका कार्यक्षेत्र चार राज्यों में फैला हुआ था, जिनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू शामिल हैं। 9 मार्च को अमनदीप सुबह नोएडा गया था, जहां उसकी कंपनी के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला चल रहा था।
इस विवाद में, लेबर कोर्ट नोएडा ने कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके कारण यह मामला लगभग 6 वर्षों से चल रहा था। जबकि अमनदीप ने कई बार कंपनी और लेबर कोर्ट को मेल भेजे थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके अमनदीप के साथ 10 से 27 मार्च तक संपर्क हुआ, लेकिन 28 मार्च से उसका मोबाइल बंद आ रहा हैं। हालांकि परिजनों ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, शिकायतकर्ता रायपुररानी थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।