चंडीगढ़, (राहुल मेहता) – चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। ये न केवल नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि यात्रियों और खासकर स्कूली बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।
ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना और बीच सड़क पर अचानक वाहन रोक देना आम बात हो गई है। इससे पीछे आ रहे वाहन चालकों को परेशानी होती है और हादसों की संभावना बढ़ जाती है। जीरकपुर और चंडीगढ़ में ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस का कोई डर नहीं है। वे खुलेआम ओवरलोडेड ऑटो चलाकर सड़क सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि कई ऑटो चालक बिना पीली नंबर प्लेट और बिना वर्दी के ही सवारियां ढो रहे हैं। बीते समय में तेज रफ्तार और ओवरलोडेड ऑटो पलटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नियमों की अनदेखी लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को जल्द से जल्द इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सड़कों पर बढ़ते हादसों को रोका जा सके।