चंडीगढ़, (राहुल मेहता) – चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ओवरलोडेड ऑटो न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें जान तक जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालकों की लापरवाही जारी है।
ऑटो चालकों की मनमानी से अन्य वाहन चालक भी परेशान हैं, क्योंकि ये बीच सड़क में अचानक ऑटो रोक देते हैं, जिससे पीछे आ रहे वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। खासकर जीरकपुर में ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस का कोई डर नहीं है। ये ऑटो में स्कूली बच्चों कोぎढ़-भर कर ले जाते हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा रहता है।
इतना ही नहीं, कई ऑटो चालक बिना पीली नंबर प्लेट और बिना वर्दी के नियमों को ताक पर रखकर सवारियां ढो रहे हैं। चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार और ओवरलोडेड ऑटो के पलटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, फिर भी इनकी लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। अब जरूरत है कि चंडीगढ़ और जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस इन बेलगाम ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करे, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।