जीरकपुर, (राहुल मेहता) – जीरकपुर में चोरी, लूट और झगड़ों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस गश्त की कमी और रातभर खुले रहने वाले ढाबों और दुकानों के कारण शहर में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। ताजा मामला लोहगढ़ से वीआईपी रोड जाने वाली मार्केट का है, जहां चोरों ने एक फल विक्रेता की दुकान को निशाना बनाया। दुकानदार के मुताबिक, रात करीब 12 बजे कुछ चोरों ने उसकी दुकान से सामान चोरी कर लिया।
शहर में देर रात तक ढाबे और दुकानें खुली रहने से अक्सर झगड़े की घटनाएं सामने आती हैं। खासकर वीआईपी रोड पर देर रात चाय की दुकानों और रेस्टोरेंट के बाहर युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। बीते महीने, वीआईपी रोड स्थित पेंटा होम्स सोसायटी के सामने हुए एक झगड़े में एक युवक की जान चली गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की गश्त नदारद है।
वहीं, पीआर 7 रोड पर बने शराब के ठेकों और अहातों के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जहां कुछ युवक खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। यह पूरी तरह अवैध है और प्रशासन को इन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और देर रात खुलने वाली दुकानों पर सख्ती की जाए, तो इन घटनाओं में कमी आ सकती है।