टी एस गुजराल दिनभर: कालका स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त धूप की परवाह किए बिना लंबी कतारों में खड़े होकर मां भगवती के चौथे स्वरूप, कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
सोमवार को अतिरिक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला, निशा यादव ने भी मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन किए और चरणों में शीश नवाया। उनके साथ उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) कालका संयम गर्ग और डीआरओ पंचकूला कुलदीप मालिक ने भी मंदिर में माथा टेका और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया।