मोहाली: पंजाब के मोहाली में सिसवां रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को मोहाली फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बहुत तेज रफ्तार में थी और सड़क पर मौजूद स्पीड ब्रेकर पर संतुलन खो बैठी। कार ने कई बार पलटी खाई, जिससे अंदर बैठे चारों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार में सवार चारों युवक-युवती पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) और पीजीआई से जुड़े थे।
मृतकों की पहचान, एक गंभीर घायल
हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
- शुभम जट्टवाल – पंजाब यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस विभाग के पीएचडी स्कॉलर, जो यूनिवर्सिटी के BH-3 हॉस्टल में रहते थे।
- रुबीना – निजी कंपनी में नौकरी करती थीं।
- सौरभ पांडे – PU के ह्यूमन जीनोम विभाग से 2023 में पास आउट, जो पीजीआई से जुड़े थे।
घायल:
- मानवेंद्र – PU के फोरेंसिक साइंस विभाग में रिसर्च स्कॉलर हैं और डे-स्कॉलर के रूप में पढ़ाई कर रहे थे। वह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा? पुलिस ने शुरू की जांच
थाना माजरी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कार चंडीगढ़ की ओर से आ रही थी और काफी तेज रफ्तार में थी। जैसे ही कार स्पीड ब्रेकर पर चढ़ी, चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार कई बार पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों और पुलिस की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मानवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मानवेंद्र ही कार चला रहा था और अभी वह बेहोश है। उसके होश में आने के बाद ही हादसे के असली कारण का पता चल सकेगा।
मृतकों के परिवारों में मातम, पुलिस कर रही जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कार की रफ्तार, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मानवेंद्र से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि हादसे के वक्त कार की स्पीड कितनी थी और वे लोग कहां से आ रहे थे।