Thursday, August 14, 2025

सेक्टर 39 नई मंडी में 23 में से 12 शोरूम प्लाट बिके , रिस्पांस अच्छा लेकिन कंपीटिशन नहीं

भरत अग्रवाल, चंडीगढ़ दिनभर।  
चंडीगढ़: सेक्टर 39 की नई मंडी में 23 शोरूम प्लॉट की ऑक्शन खत्म हो गई है। विभागीय जानकारी के मुताबिक 23 में से 12 शोरूम प्लॉट की बोली लगी है। लेकिन ऑक्शन में कंपीटिशन  देखने को नहीं मिला। चंडीगढ़  स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने सेक्टर 39 की नई मंडी में एक प्लॉट का रिजर्व प्राइस करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये रखा था।

सूत्रों के मुताबिक इस ऑक्शन में कम लोगों ने भाग लिया था, इसी वजह से ऑक्शन में ज्यादा कंपीटिशन  देखने को नहीं मिला। वहीं अगले महीने फिर से बोर्ड 24 से 46 शोरूम प्लॉट की ऑक्शन करने वाला है। इस  बार जो प्लॉट ऑक्शन में नहीं बिक सके, उन्हें भी अगली ऑक्शन में शामिल किया जाएगा।

- Advertisement -

इतना ही नहीं, अगली ऑक्शन में शोरूम प्लॉट का रिजर्व प्राइस भी 3 करोड़ 70 लाख रुपये की जगह करीब 5 करोड़ 40 लाख रुपये होगा क्योंकि 1 अप्रैल से नए कलेक्टर रेट लागू होंगे। सूत्रों के मुताबिक नई मंडी में 1 से 23 नंबर शोरूम प्लॉट की ऑक्शन में 12 प्लॉट खरीदने वालों में सब्जीमंडी के आढ़ती ही शामिल हैं, जबकि बाहरी लोगों ने इस ऑक्शन से दूरी बनाए रखी। इसकी एक वजह यह भी थी कि शहर में चर्चा थी कि यह ऑक्शन किसी न किसी कानूनी झमेले में फंसकर अधर में रुक जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, चंडीगढ़ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और कानूनी रूप से मजबूत रखा, जिससे कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। वहीं सब्जीमंडी आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी है, जिसकी सुनवाई अप्रैल के पहले सप्ताह में होनी है।

अगली नीलामी में बढ़ेगा रिज़र्व प्राइस, 5.40 करोड़ होगा नया मूल्य

अगले महीने 24 से 46 नंबर शोरूम प्लॉटों की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा, जो प्लॉट इस बार नहीं बिके, उन्हें भी अगली नीलामी में शामिल किया जाएगा। वहीं 1 अप्रैल से नए कलेक्टर रेट लागू होंगे, जिसके कारण प्लॉटों का आरक्षित मूल्य 3.70 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5.40 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि अगली नीलामी में प्लॉटों की कीमत भी अधिक रहेगी। अब सभी की नजरें अगले महीने होने वाली नीलामी पर हैं, जिसमें बढ़े हुए आरक्षित मूल्य, संभावित खरीदारों की संख्या और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर देखने को मिलेगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org