Thursday, August 14, 2025

मुस्लिमों ने ज़कात-फितरा दे कर अदा की ईद-उल-फितर की नमाज़

चंडीगढ़ में ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत और एहतराम से मनाया गया। ईद के इस मौके पर तक़रीरों में अमन, मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम दिया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर ख़ुदा से सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ और बरकत की दुआएं मांगी। सेक्टर 20 की जमा मस्जिद में नमाजियों ने बड़ी तादाद मे ईद की नमाज़ अदा की खुतबा सुना और देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई।

- Advertisement -

लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मौलाना अजमल खान ने तकरीर कर ईद की के बारे मे बयान किया । ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि ये हमें सब्र त्याग और दूसरों की मदद करने की सीख देता है। गरीबों जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए, ताकि उनकी ईद भी खुशहाल बन सके। जकात ओर फितरा ईद की नमाज़ से पहले दे देना चाहिए । नमाज के बाद बाजारों में खूब रौनक दिखी दोस्तों और रिश्तेदारों को एक दूसरे को दावत दी दिनभर खीर सिवइयों की दावतो का सिलसिला चलता रहा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org